Jharkhand SSC Scientific Assistant Syllabus 2022 JSSC Exam Pattern

Jharkhand SSC Scientific Assistant Syllabus 2022 JSSC Scientific Assistant Exam Syllabus 2022 How to Prepare for Jharkhand SSC Scientific Assistant Exam Pattern 2022 Jharkhand Staff Selection Commission Asst. Exam Syllabus 2022 JSSC Scientific Assistant Selection Process

Jharkhand SSC Scientific Assistant Syllabus 2022

Jharkhand SSC Scientific Assistant Syllabus 2022

Advertisement No. 03/2021 & 04/2021

About Jharkhand SSC Scientific Assistant Recruitment :

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has recently announce about the Recruitment of 66 Posts of Scientific Assistant. Many Interested & Eligible Candidates filled there Online Application Form. The Process of Submitting Online Application form is Started from 31st December 2021 TO 17th January 2022. Candidates can Check the Details of Recruitment from the Below Provided Link.

About Exam :

All the Candidates Who filled there Online Application form will Face the Exam. Soon the Exam Will be Conducted. More Details About the Exam Will be as Provided Below.

Nowadays Competition Level become very high so Competitive Exams gets too tougher. Candidates facing critical problem of “What to prepare” and “How to prepare” to give their best in their exams. So, here we are providing the latest Syllabus & Exam Pattern.

Selection Process :

  • First Stage (Preliminary Exam)
  • Second Stage (Mains Exam)

Exam Pattern :

Exam Pattern for the Written Exam is as Follows:-

  • The Exam will be Computer Based Test (CBT).
  • The Exam will be Objective Type.
  • The Exam Will be Bilingual i.e. English/ Hindi.
  • Each Question Will be of 04 Marks
  • There Will be a Negative Marking of 01 Marks.

Preliminary Examination

  • The Exam will Consist One Paper of General Knowledge.
  • The Exam will be of 120 Questions.
  • Each Question will be of 03 Marks.
  • The Time Duration for the Exam will be 02 Hours.
SubjectQuestions
General Studies30
General Science20
General Mathematics20
Mental Ability Test20
Knowledge Related to Jharkhand30
Total120 Questions

Main Examination

मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे। इसमें निम्न विषय रहेंगे:-

पत्र-।
कम्प्यूटर ज्ञान एवं संचालन

  • संबंधित पद की सेवा नियमावली में यथा विहित कम्प्यूटर ज्ञान एवं संचालन की परीक्षा इस पत्र के अधीन ली जाएगी।
  • इस पत्र के अधीन Window, MS Officer, Internet तथा Email इत्यादि से बहु विकल्पीय उत्तर आधारित 50 (पचास) प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा की अवधि 4 घंटा होगी।

विशिष्ट विषय की परीक्षा

  • संबंधित पद की सेवा नियमावली में यथा विहित विशिष्ट विषय की परीक्षा इस पत्र के अधीन ली जाएगी।
  • इस पत्र के अधीन बहु विकल्पीय उत्तर आधारित 400 (एक सौ) प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटा होगी।

टिप्पणीः-

  1. पेपर 1 की परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक- (कंप्यूटर ज्ञान और संचालन) 30% (तीस प्रतिशत) होगा। न्यूनतम अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चयन के लिए असफल/अपात्र माना जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों के पेपर-2 का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। पत्र-। इस खंड में प्राप्त अंक केवल योग्यता (Qualifying) होंगे।
  2. पत्र-2 में कुल प्राप्त अंकों तथा पदों के विकल्पों के आधार पर मेधा सूची का गठन किया जाएगा।

Exam Syllabus :

Exam Syllabus for Examination is given below :-

Preliminary Examination

General Studies : इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना। झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य ‘जानकारी।

General Science : सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

General Mathematics : इस विषय में सामान्यतः: अंक गणित, प्राथमिक बीजगणित ज्यामिति, सामान्य त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेंगे। सामान्यतः इसमें मैट्रिक /“10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न रहेंगे।

Mental Ability Test : इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि।

Knowledge related to Jharkhand State : झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्तत, नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि।

Main Examination

Detailed Syllabus of Mains Examination

Final Words :

All the Candidates are Advised to be in touch with the Official Website to got the Information Regarding Exam Syllabus, Admit Card & Other Related Information. Also the Candidates Can Bookmark us (www.jobriya.in) by Pressing Ctrl+D.

Admit Card Jharkhand SSC Scientific Assistant Admit Card
Recruitment DetailsDetailed Jharkhand SSC Scientific Assistant Recruitment
Official Websitehttp://www.jssc.nic.in/

!!..Wish You All The Best..!!

Candidates can leave your comments in the comment box. Any query & Comment will be highly welcomed. Our Panel will try to solve your query. Keep Updating Yourself.

Leave a Comment