UKPSC Patwari Syllabus 2023 Lekhpal Exam Pattern | Selection Process

UKPSC Patwari Syllabus 2023 is Available Here You can Check Uttarakhand PSC Group C Patwari / Lekhpal Exam Detailed Syllabus 2023 Check Also UKPSC Patwari Exam Pattern 2023 उत्तराखंड राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) परीक्षा पैटर्न Download UKPSC Patwari Syllabus 2023 Uttarakhand Public Service Commission Selection Process of Revenue SI Posts Against Advertisement no. A-1/E-5/DR/RSI/2022-23 उत्तराखंड राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा पाठ्यक्रम-2023

UKPSC Patwari Syllabus 2023

Advt No. A-1/E-5/DR/RSI/2022-23

UKPSC पटवारी/लेखपाल Syllabus Updated on 15-December-2022 :
Here we are Providing you the Detailed Syllabus & Exam Pattern For the Post Of Group C Patwari & Lekhpal. You Can Check Syllabus & Exam Pattern Details Given Below…

Name Of DepartmentUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Name Of PostPatwari & Lekhpal
Total No Of Vacancy563 Posts
Selection ProcessWritten Exam & Physical Test
Exam Date12.02.2023
Application Dates14.10.2022 – 04.11.2022
Official Websitehttps://psc.uk.gov.in/

About UKPSC Patwari Recruitment :

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)  has recently announce about the Recruitment of 563 Posts of Revenue Sub Inspector (Patwari) and Revenue Sub Inspector (Lekhpal) Under Group C. Many Interested & Eligible Candidates Submitted the Online Application Form. The Process of application Submission is started from 14 October 2022 and the Last Date for Submitting Online Application Form is 04 November 2022. The Details of Recruitment Broadly is Provided on the Below Link.

About UKPSC Patwari Exam :

All the Eligible Candidates Will face the Written Exam On 12.02.2023. The Exam Will be Written Type Conducted. More Details About Exam is Provided Below.

Nowadays Competition Level become very high so Competitive Exams gets too tougher. Candidates facing critical problem of “What to prepare” and “How to prepare” to give their best in their exams. So, here we are providing the latest Syllabus & Exam Pattern.

UKPSC Patwari Selection Process :

  • Written Exam
  • Physical Test

About Physical Exam

Revenue Sub Inspector (Patwari)

Physical Measurement :

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेमी० व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी० अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी० की छूट अनुमन्य होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के साथ 84 सेमी०, जिसमें न्यूनतम 5 सेमी० का फुलाव अनिवार्य होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी० की छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए। UKPSC Patwari Syllabus

Physical Efficiency Test :

पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक होगा।

Revenue Sub Inspector (Lekhpal)

Physical Efficiency Test :

पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक होगा।

About UKPSC Patwari Written Exam

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Pattern :

Exam Pattern & Syllabus for the UKPSC Patwari Written Exam is as Follows:-

UKPSC Group C Exam Pattern is as follows :

  • The written test will be multiple choice objective type.
  • The Question Paper Will be of 100 Marks.
  • The Question Paper Will be of 100 Questions.
  • The Time Duration for the Examination Will be 2 Hrs.
  • The Question Paper Will be Purely Based on General Hindi, G.K. and General studies.
  • 1 mark shall be awarded for every right answer and 1/4 marks deducted for every wrong answer.

Minimum Qualifying Marks / न्यूनतम अंक :-

  • Gen & OBC – 45% / सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : 45%
  • SC/ST – 35% / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए : 35%
विषय व अंककुल अंक
सामान्य हिन्दी20 अंक
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन
2.1- सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता
2.2- इतिहास
2.3- भूगोल
2.4- राजनीतिक विज्ञान
2.5- अर्थशास्त्र
2.6- राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनायें।
2.7- कम्प्यूटर की मूलभत जानकारी (Computer Fundamentals)
40 अंक
उत्तराखण्ड से सम्बन्धित विविध जानकारियॉ40 अंक
कुल अंक100 अंक

UKPSC Patwari Syllabus 2022 :

The Exam Syllabus Will be as Follows:

General Hindi (सामान्य हिंदी):
  • भाषा एवं हिन्दी भाषाः भाषा, भाषा के प्रकार. हिन्दी भाषा का विकास कार्यालयी भाषा, हिन्दी की बोलियां, उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (कमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी)।
  • लिपि एवं वर्णमालाः देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।
    • स्वर एवं व्यंजन।
  • हिन्दी वर्तनी (स्पैलिंग): विश्लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम-चिन्ह, हिन्दी अंक। शब्द संरचनाः वर्ण, अक्षर, प्रत्यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरुष, विशेषण, मालाकार क्रिया-विशेषण, कारक।
  • शब्द-भण्डारः तत्सम, तदभव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी, अनेकार्थी, विपरार्थी (विलोम), समानार्थी, पर्यायवाची।
  • संधि : स्वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि ।
  • वाक्य परिचयः वाक्य का आशय एवं परिभाषा, वाक्य के प्रकार, वाक्य-शुद्धि ।
    • लोकोक्त्ति, मुहावरे (परिचय एवं वाक्य प्रयोग) पत्र लेखन : टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र ।
  • जनसंचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग: संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएं, रेडियो-टीवी (दूरदर्शन), हिन्दी सोशल मीडिया।
  • हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट।

हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचयः

(उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीईआरटी की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार।)

  • पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, गंगलेश डबराल, राजेश जोशी।
  • गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचन्द, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, मन्नू भण्डारी, शेखर जोशी।
सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता :

‘इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उददेश्य विभिन्न नवीन परिस्थितियों को समझाने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने, तर्क करने की योग्यता तथा दीर्घकालिक स्मृति का मापन करना है। इस भाग में ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो बौद्धिक क्रियाओं, सामाजिक बुद्धि, गणितीय योग्यता, शाब्दिक एवं अशाब्दिक तार्किक शक्ति, मूर्त एवं अमूर्त तार्किक शक्ति, गुणात्मक एवं मात्रात्मक तार्किक शक्त्ति, आरेखण, अनुदेशों को समझने तथा समानताओं व असंगतताओं का पता लगाने से सम्बन्धित है। जिसकी विषय वस्तु निम्नलिखित है।

अशाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

  1. दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब
  2. श्रृंखला
  3. सादृश्यता
  4. वर्गीकरण
  5. कागज मोड़ना
  6. कागज काटना
  7. आकृति निर्माण
  8. आकृतियों की गिनती
  9. सन्निहित आकृतियां
  10. आकृतियों की पूर्ति
  11. आकृति आव्यूह समरूप आकृतियों का समूहीकरण

शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

  • वर्णमाला परीक्षण
  • कूटलेखन/ कूटबाचन परीक्षण
  • भिन्नता की पहचान
  • सादृश्यता
  • श्रृंखला परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • अंक एवं समय क्रम परीक्षण
  • निगमनात्मक परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध परीक्षण
  • गणितीय चिन्हों को कृतिम स्वरूप प्रदान करना
  • धारणा परीक्षण
  • कथन एवं तर्क
  • वर्गीकरण
  • आलेख वेन डायग्राम
  • गणितीय संक्रियाएं
  • आहव्यूह (मैट्रिक्स)
  • बैटक परीक्षण
  • आंकड़ों की पर्याप्तता
  • इनपुट आउटपुट पासवर्ड (कम्प्यूटर से सम्बन्धित)
  • संख्या एवं अवधि निर्धारण
  • कैलेण्डर
  • कथन,निष्कर्ष एवं निर्णयन
  • न्याय निगमन
  • पहेली परीक्षण
  • समस्या समाधान
  • सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार-विचार)
  • शब्द निर्माण
  • लिपिकीय अभिक्षमता
History (इतिहास) –
  • प्राचीन भारतीय इतिहास
  • सिन्धु घाटी सभ्यता- नामकरण: सामाजिक प आर्थिक स्थिति: नगर योजना व भवन निर्माण।
  • वैदिक सभ्यता- पूर्व वैदिक काल: सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक स्थिति: राजनीति, साहित्य व धर्म
  • उत्तर वैदिक काल- सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक व राजनीतिक जीवन: साहित्य च धर्म
  • महाकाव्य काल- रामायण व महाभारत कालीन समाज व राजनीति।
  • जैन य बौद्ध धर्म- स्थापना, शिक्षाएँ व विस्तार।
  • मौर्यकाल- मौर्थवंश की स्थापना: चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक य उसका धम्म मौर्यकालीन प्रशासन, समाज य कला।
  • उत्तर मौर्य काल- पारसी, यूनानी,शक व कुषाण संपर्क तथा उसके सांस्कृतिक प्रभाय; शुंग व आंध. सातयाहन वंश।
  • गुप्त सामाज्य- गुप्तकालीन शासक प्रशासन, समाज, कला, साहित्य, विज्ञान व संस्कृति।
  • उत्तर गत काल- हर्षवर्धन: राजपुत शासकर चोल य पल्लव सागाज्य: 600-1200 के मध्य भारतीय सामाजिक, आथिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं अन्य पहलू।
  • अरय च तुकी आक्रमण- इस्लाम की स्थापना; गुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी व गौरी के आक्रमण।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास

  • दिल्ली सल्तनत- गुलाम, खिलजी, तुगलक, सैयद च लोदी वंश, प्रशासन, समाण, साहित्य, कला व स्थापत्य, आर्थिक नीति, सामाज्य विस्तार व अन्य नीतियाँ।
  • भपित्त आन्दोलन च सुफी आन्दोलन- मुख्य संत प उनके प्रभाय ।
  • बहमनी व विजयनगर राज्य- मुख्य शासक व उनकी उपलब्धियों, साहित्य, कला व संस्कृति पर प्रभाव। मुगल काल- मुगल शासक व शेरशाह सूरी, मुगल प्रशासन व नीतियाँ- मनसबदारी व्यवस्था, धार्मिक व राजपूत नीति, कला, साहित्य व स्थापत्य, शेरशाह सूरी का प्रशासन।
  •  मराठा य सिख- मराठा राज्य पं इनके मुगलों से सम्बन्ध; सिख गुरु व इनके मुगलों के साथ सम्बन्ध ।

आधुनिक काल

  • युरोपियों का भारत में आगमन- पुर्तगाली, डच व फ्रांसीसी व्यापारियों का आगमन ।
  • बिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी-(1757-1858)-भारत में सामाज्य विस्तार: आर्थिक नीति व उसके प्रभाय: प्रशासनिक नीतियाँ: गवर्नर व गवर्नर जनरल: चार्टर एक्ट य अन्य एक्ट; सामाजिक सुधार।

 ब्रिटिश शासन(1858-1947)

  • 1857 का विद्रोह- कारण, मुख्य घटनाएँ घ प्रभाय ।
  • पायसराय व उनकी नीतियाँ।
  • भारतीय समाज में सामाजिक व धार्मिक सुधार आन्दोलन।

भारत में राष्ट्रवाद का विकास

  • भारतीय राष्ट्रवाद के विकास के कारण।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रथापना: उदारवादी य अतिवादी दल।
  • लार्ड कर्जन व उसकी नीतियां।
  • संगाल का विभाजन, स्वदेशी आन्दोलन, मुस्लिम लीग की स्थापना, सूरत अधिवेशन एवं कांग्रेस का विभाजन(1007) माले मिन्टो सुधार(1909)
  • प्रथम विश्वयद और राष्ट्रीय आन्दोलन- होमरूल आन्दोलन, लखनऊ समझौता(1916). 1917 की अगस्त घोषणा, गांधी युग, भारत एवं विदेश में प्रांतिकारी आंदोलन, भारत सरकार अधिनियम(1919), रॉलेट अधिनियम(1919), . जलियाँवालासग नरसंहार(13 अप्रैल 1919), खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन चौराचौरी की घटना. स्वराज पाटी, साइमन कमीशन, नेहरू रिपोर्ट, जिन्ना के 14 सूत्र, कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, प्रथम गोलमेज सम्मेलन, गांधी इरविन समझौता द्वितीय व तृतीय गोलमेज सम्मेलन, कम्युनल अवार्ड व पूना समझौता।
  • भारत सरकार अधिनियम (1935)- पाकिस्तान की मांग, क्रिस मिशन भारत छोडो आन्दोलन, कैबिनेट मिशन, आजाद हिन्द फाज, अन्तरिम सरकार, गाउन्टबेटेन योजना
  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम(1947), भारत का विभाजन, आजादी. के. याद के भारत की मुख्य घटनाएँ।

 विश्व का इतिहास

  •  यूरोप में पुनर्जागरण य उससे सम्बन्धित मुख्य साहित्यकारों. कलाकारों व वैज्ञानिकों का योगदान]
  • ब्रिटेन के राजवंश- हेनरी अष्टग, एलिजाबेथ, जेम्स द्वितीय तथा विक्टोरिया के समय की मुख्य घटनाएँ।
  •  फ्रांसीसी क्रान्ति अमरीका का स्वतंत्रता संग्राम।
  • रूसी क्रान्ति।
  • प्रथम व द्वितीय विश्व युद्धों के मुख्य कारण ।
Geography (भूगोल)
  • विश्व का भूगोल :- विविध शाखाएं, सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश-देशान्तर, समय, पृथ्वी की गतियाँ, परिभ्रमण, ग्रहण, महाद्वीपों एवं महासागरों की उत्पति, उच्चावच्च, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, प्रवाह तन्त्र, जलमण्डल : समुद्री लवणता, समुद्री धाराएं, ज्वार भाटा, वायुमण्डल वायुमण्डल की परतें, संरचना, तापमान, हवाएं, चक्रवात, आर्द्रता, कृषि, पशुपालन, उर्जा एवं खनिज संसाधन, उद्योग, जनसंख्या, प्रवास, प्रजातियां एवं जनजातियां, परिवहन, वैश्विक तापन, व्यापार (क्षेत्रीय आर्थिक समूह ) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं ।
  • भारत का भूगोल :- भौगोलिक परिचय, उच्चावच्च एवं संरचना, जलवायु प्रवाह प्रणाली, प्राकृतिक वनस्पति, पशुपालन, मिट्टी एवं जल संसाधन, सिंचाई, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना, कृषि फसलें, खनिज, ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण, जनजाति, प्रवास, परिवहन, संचार, विदेश व्यापार, अधिवास, जनजाति, पर्यावरणीय संकट हवा, पानी, मृदा प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन कारण एवं प्रभाव ।
राजनीति विज्ञान (Political Science)

(अ) राष्ट्रीय आन्दोलन

  • राष्ट्रीय जागृति के उदय के कारण
  • भारत में धार्मिक एवं सामाजिक पुनरुत्थान
    • राजा राममोहन राय एवं ब्रह्मसमाज
    • महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज
    • स्वामी विवेकानन्द एवं राम कृष्ण मिशन
  • भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
  • सन् 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (iv) भारत में छापेखाने का प्रारम्भ
  • भारत का आर्थिक शोषण
  • भारतीय राष्ट्रीय महासभा की स्थापना. 1885
  • बंगाल का विभाजन, 1905
  • स्वातन्त्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की ‘अभिनव भारत’ संस्था

(ब) असहयोग आन्दोलन

  • प्रथम विश्वयुद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • एम०के० गाँधी का भारत आगमन
  • रौलेट अधिनियम
  • जलियाँवाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
  • असहयोग आन्दोलन
    • (i) सकारात्मक पहलू (ii) नकारात्मक पहलू
  • (च) असहयोग आन्दोलन की असफलता के कारण

(स) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

  • साइमन कमीशन
  • नमक सत्याग्रह – दाँड़ी कूच
  • नेहरू रिपोर्ट
  • पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव

(द) भारत छोड़ो आन्दोलन

  • द्वितीय विश्व युद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
  • (ख) सुभाष चन्द्र बोस और आज़ाद हिन्द फौज
  • अगस्त क्रांति, 1942
  • भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के कारण

(य) भारत का विभाजन

  • मुस्लिम लीग और उसकी माँगे
  • केबिनेट मिशन योजना
  • माउण्टबेटेन योजना
  • भारत विभाजन के कारण

गाँधीवाद (Gandhism)

  • गाँधी जी के राजनीतिक विचार
    • (i) अहिंसा (ii) सत्य (iii) सत्याग्रह (iv) राजनीति का आध्यात्मीकरण (v) राम-राज्य का विचार
  • गाँधी जी के सामाजिक विचार
    • सर्वोदय की अवधारणा
    • अछूतोद्धार एवं अस्पृश्यता निवारण
    •  हरिजन’ की अवधारणा
  • गाँधी जी के आर्थिक विचार
    • अर्थव्यवस्था का नैतिक आधार
    • संरक्षता का सिद्धान्त
    • स्वावलम्बन
    • कुटीर उद्योग आधारित अर्थव्यवस्था
    • विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था

उत्तराखण्ड का पंचायतराज अधिनियम

सूचना का अधिकार अधिनियम (2005)

  • अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
    • संयुक्त राष्ट्र संघ- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य, महासभा, सुरक्षा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शक्तियाँ, विश्व शान्ति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका

पर्यावरण- वैविक – तापन की समस्या निदान एवं समाधान हेतु प्रयास, प्रदूषण की समस्या निदान एवं समाधान हेतु प्रयास

मानवाधिकार

  • मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा
  • मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास

शस्त्रों की होड़

  • शस्त्रों की होड़ को नियन्त्रित करने हेतु यू०एन०ओ० के प्रयास

भूमण्डलीकरण

  • भूमण्डलीकरण की आवश्यकता, गुण एवं अवगुण

दक्षिण एशिया

  • दक्षिण एशिया की समस्याएँ,
  • सार्क (SAARC) – संगठन, उद्देश्य, उपलब्धियाँ एवं समस्याएँ
Economics (अर्थशास्त्र)-

भारतीय अर्थव्यवस्थाः

भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषतायें, जनांकिकीय प्रवृत्तियाँ, भारतीय कृषि की विशेषतायें- उत्पादन एवं विपणन, कृषि सुधार, खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विकास एक समस्यायें, लघु उद्योग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग-विकास व समस्यायें, नीति, नीति आयोग, मुद्रा एवं वित, नई आर्थिक नीति, गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजनायें, भारतीय संघीय व्यवस्था एवं कर प्रणाली, भारत का विदेशी व्यापार-प्रवृत्ति एवं दिशा, भुगतान संतुलन, विदेशी व्यापार नीति, विश्व व्यापार संगठन।

राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनायें

 विश्व के देश, महाद्वीपए प्रमुख अंतरिक्ष घटनाक्रम विश्व के धर्म, विश्व के आश्चर्य, भारतीय राज्य, भारत/विश्व की प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक, प्रमुख वैज्ञानिक खोजें, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रमुख पुरस्कार, भारतीय रक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, राष्ट्रीय प्रतीक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, प्रमुख चोटियां, प्रमुख दररे, प्रमुख सागर-महासागर, विश्व के प्रमुख मानव अधिकार एवं कल्याण संगठन, भारत की प्रमुख भाषायें, विश्व धरोहर स्थल, प्रमुख समाचार पत्र, महत्त्वपूर्ण तिथियां, खेल परिदृश्य, प्रमुख खेल एवं सम्बन्धित शब्दावली. सम्मेलन/प्रदर्शनी/कान्फेस, प्रमुख रिर्पोट और राजनीतिक घटनाक्रम ।

Fundamental of Computers (कम्प्यूटर की मूलभत जानकारी)

Unit 1: Basic Concepts Introduction to Computers, Classification and Generations of computer; Block Diagram of Computer, Hardware, Software, Firmware, Input devices, Memory and Storage Devices, Control Processing Unit, Output devices and Computer Ports, Software: System software and Application Software, Concept of Algorithm and Flowchart, Generations of Programming Languages.

Unit 2: Operating System Concept of Operating System, Operating System : Open and Proprietary, Versions of Windows, Features of Windows Operating System, Windows Desktop, Booting, Shut Down and Standby options, Start Menu, Keyboard Shortcut; Appellation Management using Control Panel, Installing und Uninstalling & software; System Tools: Disk Cleanup, Disk Fragmentation, Working with Windows Explorer; Basics of Linux

 Unit 3: Software Packages Word Processing: Word processing concepts, Working with word document: Opening, Closing and saying options, Editing text, Find and replace text, Language checking and thesauruses, Formatting, spell check, Autocorrect, Auto text; Bullets and numbering, Paragraph Formatting, Indent, Pago Formatting; Header and footer; Tables: Inserting and importing of tables, filling and formatting a table; Pictures and Video; Mall Merge; Printing documents; Keyboard Shortcuts

Spreadsheet: Spreadsheet concepts, Managing worksheets, Formatting of Worksheets and Cells, Entering data, Editing; Printing a worksheet; Organizing Charts and graphs; Formulas and Functions: Handling operators in formula; generally used Spreadsheet functions: Mathematical, Statistical, Financial, Logical, Date and Times; Keyboard Shortcuts Presentation Software: Introduction and creation of the presentation, Use of Templates; Adding new slide, Navigating across slides, Use of Master Slide, slide show, Saying and Opening of presentation, Text formatting options, Copy, Move , Delete slides, Applying designs, Using Animations, Slide Transitions, Insert clip art, Insert sound/movies, Viewing the presentation; Taking printout of presentation/Handouts; Keyboard Shortcuts.

Unit 4: Working with Internet Basics of Computer Network and Internet, Working with Internet, ISP, Web Browsers, World Wide Web (Www), Uniform Resource Locator (URL) and Domain Names, Uses of Internet, Concept of Search Engines, IP Address, Applications of Internet, Chatting, Video-Conferencing, Email: Manage an E-mail Account, E-mail Address, configure E-mail Account, log to an E-mail, Sending and Receiving e-mails, sending files as attachments, Address Book;. Uploading/ Downloading Files, Net Etiquettes. Social impact of ICT in Education, health care and Governance

Unit 5: Cyber Security Virus, Worms, Trojan and Anti-Virus software, Spyware, Malware. Spams, Data Backup and Recovery Tools, Indian IT ACT, Types of Cyber Crime, firewall, Cookies, Hackers and Crackers, Cyber Security Techniques: Authentication, Encryption, Digital Signatures, Anti-Virus, Firewall, Steganography.

उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां
  • उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचयः स्थिति एवं विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियाँ, झीलें प्राकृतिक संसाधन, वन संसाधन, ‘गृदा संसाधन, जनसंख्या
  • उत्तग्नखण्ड का इतिहास :- ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यथा- कत्यूरी शासन काल, चन्द्र शासन, गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यादि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की भूमिका, प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं विभूतियां, उत्तराखण्ड के विविध आन्दोलन यथा कुली बेगार, गाड़ी सड़क, डोला पालकी, ‘स्वतन्त्रता के उपरान्त के आन्दोलन चिपको, नशा नहीं रोजगार दो एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष, पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन एवं अद्यतन राजनैतिक घटनाक्रम
  • उत्तराखण्ड जल स्त्रोत, मुख्य नदियां, परपरागत जल स्त्रोत यथा नौला, धारा, पोखर, चाल-खाल, गाड़-गधेरा; म्परागत साधन, यथा गूल, नहर, नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें, नदी घाटी परियोजनाएं: उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्यायें।
  • उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था :- कृषि, प्रमुख फसले, व्यावसायिक कृषि एवं कृषिगत समस्यायें,उद्यान, पुष्प, सब्जी, पशुपालन,मछली पालन इत्यादि, लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ट, लौह, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान दशायें, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट
  • उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष :- परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक शिल्प, लोक
  • कला, लोक संगीत।
  • उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि बन्दोबस्त, लगान एवं रैतवाड़ी, राजस्व पुलिस व्यवस्था
  • उत्तराखण्ड में शिक्षाः सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्यायें।
  • उत्तराखण्ड में पर्यटन :- धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण राफ्टिंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्यायें ।
  • उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदायें एवं पारिस्थितिकीय दशाए।
  • राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें/ पहले।
  • राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय |
  • उत्तराखंड में जैव विविधता।
  • अन्य विविध विषय।

Final Words :

All the Candidates are Advised to be in touch with the Official Website to got the Information Regarding Exam Syllabus, Admit Card & Other Related Information. Also the Candidates Can Bookmark us (www.jobriya.in) by Pressing Ctrl+D.

Important Link Area for UKPSC Patwari Syllabus:

Download Detailed Syllabus PDFUKPSC patwari / Lekhpal Syllabus Pdf 2022
UKPSC Patwari Admit CardUKPSC Patwari Admit Card
UKPSC Patwari Recruitment DetailsDetailed Uttrakhand Lekhpal & Patwari Recruitment
UKPSC Patwari Official Websitehttps://sssc.uk.gov.in/

!!..Wish You All The Best..!!

Candidates can leave your comments in the comment box. Any query & Comment will be highly welcomed. Our Panel will try to solve your query. Keep Updating Yourself.

FAQ (Frequently Asked Question)

What is the Selection Process of UKPSC Patwari & Lekhpal?

Written Exam
Physical Test

What is the Exam Pattern for UKPSC Patwari & Lekhpal?

The written test will be multiple choice objective type.
The Question Paper Will be of 100 Marks.
The Question Paper Will be of 100 Questions.
The Time Duration for the Examination Will be 2 Hrs.
The Question Paper Will be Purely Based on General Hindi, G.K. and General studies.
1 mark shall be awarded for every right answer and 1/4 marks deducted for every wrong answer.
सामान्य हिन्दी
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन
2.1- सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता
2.2- इतिहास
2.3- भूगोल
2.4- राजनीतिक विज्ञान
2.5- अर्थशास्त्र
2.6- राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनायें।
2.7- कम्प्यूटर की मूलभत जानकारी (Computer Fundamentals)
उत्तराखण्ड से सम्बन्धित विविध जानकारियॉ

What is the Exam Syllabus for UKPSC Patwari & Lekhpal?

Candidates can Check & Download UKPSC Patwari Detailed Through the Given Link Above in the Post.

Leave a Comment